Jalaun: रक्तदान करने मेडिकल कालेज पहुंचे सपाइयों का नहीं लिया गया खून, प्रदर्शन कर की नारेबाजी

Jalaun: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादी कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान करने पहुंचे। जहां मेडिकल प्रसाशन द्वारा रक्त लेने से मना कर दिया गया। मामले को लेकर सभी सपाई मेडिकल में धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।
मंगलवार को अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर और पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत के नेतृत्व में सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर राजकीय मेडिकल कालेज उरई के ब्लड बैंक हाल में पहुंचे तो मेडीकल कॉलेज प्रशासन ने समाजवादियों का ब्लड लेने से इनकार किया गया।

जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत ने जब मेडिकल के प्राचार्य अरविंद त्रिवेदी से रक्तदान करने की बात कही तो प्रधानाचार्य ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को यह कहते हुए रक्तदान करने से मना कर दिया कि उनके ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त है उन्हें रक्त की आवश्यकता नहीं है। रक्तदान करने के लिए समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता घंटों मेडिकल परिसर के चक्कर लगाते रहे और चिल्लाते रहे कि समाजवादी लोग जरूरतमंद घायलों के जीवन बचाने के लिए अपना रक्तदान करना चाहते हैं लेकिन मेडिकल प्रशासन समाजवादियों के खून को लेने से इंकार कर रहा है। जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर और पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से मीडिया से मुखातिब होते हुए मेडिकल प्रशासन और प्राचार्य अरविंद त्रिवेदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्राचार्य अरविंद त्रिवेदी की मानसिकता अच्छी नहीं है वे समाजवादियों को भेदभाव की दृष्टि से देख रहे हैं इसलिए समाजवादियों का खून नहीं लेना चाहते हैं जो बहुत निंदनीय है और शर्मसार है।

समाजवादी कार्यकर्ता अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मेडिकल कॉलेज में अपना रक्तदान ना कर पाने से मेडिकल में धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। सपा कार्यकर्ताओं ने मेडिकल परिसर के बाहर बैठकर मेडिकल प्रशासन और प्राचार्य अरविंद त्रिवेदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली। इसी बीच सपाइयों ने एक तामीरदार से भी बात की। जिसने मेडिकल रक्त की कमी की बात कही।सपा जिलाध्यक्ष ने डीएम से मामले की जांच कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप