
जालौन : कोतवाल बने अंजन कुमार सिंह, माधौगढ़ की जिम्मेदारी मिली विकेश बाबू को। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने निरीक्षक व उपनिरीक्षक स्तर पर स्थानांतरण किए। आदेश जारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना डकोर के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान को स्थानांतरित कर थाना नदीगांव का प्रभारी बनाया गया है। वहीं नदीगांव के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसके अलावा थाना माधौगढ़ के प्रभारी निरीक्षक बृजेश बहादुर सिंह को डकोर, कैलिया के प्रभारी निरीक्षक विकेश बाबू को माधौगढ़ और चौकी प्रभारी तिलक नगर कोतवाली उरई के उपनिरीक्षक अवनीश कुमार वर्मा को थानाध्यक्ष कैलिया बनाया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक अंजन कुमार सिंह को कोतवाली उरई की कमान दी गई है। निरीक्षक अरुण कुमार राय को कोतवाली उरई से स्थानांतरित कर थाना कुठौंद और अजय बृह्वा तिवारी को कुठौंद से थाना जालौन भेजा गया है। इसी क्रम में निरीक्षक अजीत सिंह को जालौन से कोंच और विजय कुमार पांडेय को कोंच से हटाकर अतिरिक्त निरीक्षक, साइबर क्राइम थाना नियुक्त किया गया है।
उपनिरीक्षक स्तर पर भी बदलाव किए गए हैं। उपनिरीक्षक शिव कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली उरई भेजा गया और रमाशंकर तिवारी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी राजेंद्र नगर कोतवाली उरई बनाया गया है।
स्थानांतरण आदेश जारी होते ही संबंधित अधिकारियों को नए थानों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत










