Jalaun : कार्तिक पूर्णिमा पर्व को लेकर एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

Jalaun : पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत कुठौन्द क्षेत्र के यमुना नदी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रभारी निरीक्षक कुठौन्द अरुण कुमार राय सहित पुलिस बल मौजूद था।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने घाटों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, गोताखोरों की व्यवस्था तथा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचेंगे, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें