
जालौन जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आज कदौरा थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फरियादी पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
समाधान दिवस की अध्यक्षता सीओ कालपी श्री अवधेश कुमार चौहान एवं एसडीएम श्री मनोज कुमार सिंह ने की, जबकि थाना अध्यक्ष श्री प्रभात सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।
अधिकारियों ने एक-एक कर फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित पक्षों से जानकारी लेकर तत्काल कार्रवाई की।
कार्यक्रम के दौरान कुल तीन
शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से दो मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अधिकारियों की तत्परता से फरियादियों के चेहरों पर संतोष दिखाई दिया। शेष एक शिकायत को जांच के दायरे में रखते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
सीओ कालपी श्री अवधेश कुमार चौहान ने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की समस्याओं का समाधान थाने स्तर पर ही हो, जिससे लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। वहीं एसडीएम श्री मनोज कुमार पांडे ने स्पष्ट किया कि राजस्व एवं पुलिस विभाग मिलकर हर शिकायत का निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
थाना अध्यक्ष प्रभात सिंह ने भरोसा दिलाया कि समाधान दिवस के माध्यम से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा तथा जनता और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाया जाएगा।










