Jalaun : सिपाही ने पत्नी से कहासुनी के बाद किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, हालत गंभीर

Jalaun : नदीगांव थाने में तैनात एक सिपाही द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन करने का मामला सामने आया है। सिपाही ब्रह्मजीत (2020 बैच), निवासी ग्राम जगदेव नगरिया, थाना गोंडा, जनपद अलीगढ़, वर्तमान में थाना नदीगांव में तैनात है।

नए वर्ष के दिन पत्नी को बधाई देने को लेकर उसकी पत्नी से कुछ कहासुनी हो गई थी, जिससे वह मानसिक तनाव (डिप्रेशन) में चल रहा था। शुक्रवार की रात वह घर से निकल गया और नदीगांव क्षेत्र के जंगल में जाकर उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी अंजना को फोन कर बताया कि उसने जहर खा लिया है और फिर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।

पत्नी द्वारा तत्काल थाना प्रभारी शशिकांत चौहान को सूचना दी गई। पुलिस ने सिपाही की अंतिम लोकेशन ट्रेस की, जहां वह जंगल में बेसुध हालत में मिला। पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

वर्तमान में सिपाही की हालत में सुधार है। सिपाही ने बताया कि पत्नी से कहासुनी के कारण वह डिप्रेशन में था, इसी वजह से उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि सिपाही की हालत अब ठीक है और उसे छुट्टी दे दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें