
जालौन । उरई में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं। शहर के कई मोहल्लों में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद विभागीय कर्मचारियों द्वारा उत्पीड़न की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों के चलते अब सभासदों ने विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंचे करीब एक दर्जन सभासदों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर मामले की शिकायत की।
डीएम कार्यालय पहुंचे सभासदों ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में पुराने मीटरों को मकानों से निकालकर कर्मचारी उन्हें अपने साथ ले जाते हैं और नए मीटर उपभोक्ताओं के मकानों पर लगा देते हैं।
मीटर लगाए जाने के दो महीने बाद विभागीय कर्मचारी उपभोक्ताओं को फोन करके पुराने मीटर में छेड़छाड़, चिप पाए जाने या अन्य समस्याओं का हवाला देकर उनका उत्पीड़न करते हैं। उपभोक्ताओं को एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी जाती है, और मामला रफादफा करने के एवज में पैसों की मांग की जाती है।
इससे शहर के तमाम उपभोक्ता परेशान हैं।
सभासदों ने बताया कि कई लोगो को विभाग की ओर से नोटिस भी भेजे गए हैं। जिनमें उन्हें मीटर की जांच के लिए बुलाया गया। जब उपभोक्ता विभाग में पहुंचे तो उन्हें मीटर में छेड़छाड़ का हवाला देकर डरा धमकाकर आर्थिक वसूली की जा रही है।
इसको लेकर विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता से भी शिकायत की गई लेकिन उन्होंने इस संदर्भ में न कोई जांच और न ही कोई कार्यवाही की। जिससे यह प्रतीत होता है कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी एक योजनाबद्ध तरीके से उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र देते समय