
Jalaun News : जालौन के कुठौन्द थाना क्षेत्र के भदेख में एक महिला की मौत बताई जा रही है। रक्षा बंधन के पर्व पर बहन अपने भाई को राखी बांधने आई थी, तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई, और उसकी मौत हो गई, जिससे मातम छा गया।
बताते चले कि थाना इटावा के उदयपुरा निवासी रजनी देवी (50) पत्नी राजू यादव, रक्षा बंधन के पर्व पर अपने भाई को राखी बांधने अपने मायके भदेख आई थी। तभी उसने भाई को राखी भी नहीं बांध पाई। वह बैठकर बातें करने लगी, तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। और वह अचेतावस्था में गिर पड़ी। इससे मायके वाले उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिन राखी का रह गया भाई फुट-फूट कर रोने लगा।
उसके बाद मायके वालों ने मृतिका के ससुरालीजनों को सूचना दे दी है। ओर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।













