Jalaun : दिन भर दुकानदार करते रहे ग्राहकों का इंतजार, ठिठुरन के कारण घरों से नहीं निकले ग्राहक

Konch, Jalaun : इस ठिठुरन भरी सर्दी में लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं। गलन भरी ठंड में बाहर निकलने का मतलब बीमारी को घर ले आना माना जा रहा है। दिन भर सूर्य नारायण के दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं और सर्दी के कारण पशु-पक्षी भी ठिठुरते नजर आ रहे हैं।

ऐसे में दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें सजा कर दिन भर बैठे रहे, लेकिन उनकी दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंचे। दिन भर दुकानदार आग तापते हुए ग्राहकों की प्रतीक्षा करते नजर आए।

सरकार ने भी 3 जनवरी से 5 जनवरी तक सभी माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है, जिससे इस भीषण ठंड में छात्रों को विद्यालय न आना पड़े। स्थानीय स्तर पर पालिका द्वारा अलाव जलाने की बात कही जा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष अलाव कम मात्रा में ही जलते पाए जा रहे हैं।

वहीं, शेल्टर होम पहुंचाने के लिए चलाया गया ई-रिक्शा भी सफेद हाथी साबित हो रहा है, क्योंकि जरूरत पड़ने पर लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है और पालिका के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।

यदि मौसम ने इसी तरह अपना प्रभाव बनाए रखा, तो आने वाले समय में सर्दी और अधिक बढ़ सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें