
जालौन : मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 एवं 15 जनवरी को पंचनद संगम पर होने वाले स्नान को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया। रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचनद संगम पर इन दोनों दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया।
क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अंबुज यादव के नेतृत्व में रामपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा (चौकी प्रभारी जगम्मनपुर) तथा पर्याप्त पुलिस बल के साथ पंचनद संगम तट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्नान घाटों की स्थिति, जल स्तर, आने-जाने वाले मार्गों तथा भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया गया।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, भीड़ को नियंत्रित रखने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही, स्थानीय नाविकों से भी बातचीत कर उन्हें स्नान के समय विशेष रूप से मुस्तैद रहने, गहरे पानी में जाने से श्रद्धालुओं को रोकने तथा जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के लिए कहा गया।
प्रशासन द्वारा स्नान स्थल पर लगातार निगरानी रखने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रखने की भी योजना बनाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि मकर संक्रांति स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे स्नान के दौरान सावधानी बरतें, घाटों पर लगाए गए संकेतों का पालन करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सहयोग करें।











