
Jalaun : गणेश चतुर्थी और बारावफात जैसे आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में त्योहारों को अमन-चैन और भाईचारे के माहौल में मनाया जाए। उन्होंने सभी विभागों को व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश दिए। नगर निकायों को निर्देशित किया गया कि पेयजल, बिजली, साफ-सफाई व यातायात व्यवस्था में कोई कमी न रहे। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि सभी संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखें और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। साथ ही शांति समितियों और धर्मगुरुओं से सतत संवाद बनाए रखें, ताकि किसी भी प्रकार की गलतफहमी की स्थिति न बने।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, संभ्रांत नागरिकों, विभिन्न धर्मों के गुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व नगर निकायों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: झांसी : छह थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र बदले