जालौन : डकैती कांड के आरोपियों व पुलिस के बीच 24 घंटे में दूसरी मुठभेड़, दो गिरफ्तार

जालौन। कुछ दिनों पहले हुई दिनदहाड़े सराफा की दुकान पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों से फिर मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इसी घटना में कल तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।

बता दें, पूरा मामला 15 मई को दिनदहाड़े कोच कोतवाली के चंद कुआं के नजदीक खुली नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को चुनौती दी गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पांच टीमों को गठन करके घटना को खोलने के कड़े निर्देश दिए। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ डीआईजी झांसी भी घटनास्थल पर पहुंचकर सर्राफा व्यापारियों को आश्वासन दिया कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा।

लगातार पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए दविश दे रही थी। जिसमें कल माल को बेचने की फिराक में जा रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली लगने से घायल कर दिया। वहीं, आज दो बदमाश भागने की कोशिश में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दूसरे ने पुलिस के आगे सिलेंडर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों के पास दो तमंचे, वह कारतूस और कुछ रुपए बरामद हुए हैं। वहीं, एक बदमाश की गिरफ्तारी तेजी से की जा रही है, उसकी भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़े : Report : Covid-19 के Delta Variant से हो रहें साइलेंट हार्ट अटैक, पढ़िए IIT इंदौर की ये रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें