
Jalaun : अपने कार्य को लगनशीलता के साथ निष्पादित करने वाली तेज तर्रार उपजिला अधिकारी ज्योति सिंह देर रात्रि नगर भ्रमण पर निकलीं। जहां उन्हें जरूरतमंद लोगों को सर्दी में ठिठुरते हुए देखा, उन्होंने तत्काल राहत उपलब्ध कराते हुए उन्हें शेल्टर होम भेजा। वहीं, जहाँ प्रकाश व्यवस्था में कमी पाई गई, वहाँ उसे सुधारने के निर्देश भी दिए।
जन सेवा में रुचि रखने वाली उपजिला अधिकारी ज्योति सिंह नगर के प्रमुख चौराहों पर पहुंचीं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बस स्टैंड स्थित प्रतीक्षालय में लाइट व्यवस्था न होने पर उन्होंने तत्काल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को लाइट व्यवस्था कराने और साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर एक-एक व्यक्ति बरामदे में सर्दी में बैठे हुए पाए गए। उन्हें इस कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए तुरंत कम्बल दिए गए और शेल्टर होम भेजा गया, ताकि इस गलन भरी ठंड में जरूरतमंद चैन की नींद सो सकें।










