
Jalaun : माधौगढ़ तहसील परिसर में किसानों की अनदेखी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एसडीएम द्वारा किसानों की शिकायत न सुनने और चैंबर का दरवाज़ा तक बंद करा देने की घटना पर डीएम ने सख्ती दिखाते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सड़क की समस्या लेकर किसान एसडीएम माधौगढ़ से मिलने पहुंचे थे, लेकिन एसडीएम न सिर्फ चैंबर में बैठे रहे बल्कि किसानों को देखते ही कार्यालय के दरवाज़े बंद करा दिए।
खबर सामने आने के बाद मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा। डीएम ने घटना को गंभीर मानते हुए एडीएम की अगुवाई में जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। टीम पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।
घटना माधौगढ़ तहसील परिसर की बताई जा रही है।










