Jalaun : गौशालाओं की शीतकालीन व्यवस्था के लिए बैठक कर एसडीएम ने दिए निर्देश

Jalaun : सर्दियों ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दी है और धीरे-धीरे सर्दी का असर महसूस होने लगा है। इसी सर्दी में गौशालाओं में रहने वाले गौवंश को सुरक्षित रखने के लिए उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने सोमवार को नदीगांव रोड स्थित खंड विकास कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की।

इस बैठक में खंड विकास अधिकारी कोंच व नदीगांव, एडीओ, डिप्टी सीबीओ और सचिवगण मौजूद रहे।

बैठक में उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आने वाले सर्दी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में टीनसेड या जहां टीनसेड न हो वहां त्रिपाल, हीटर, अलाव और साफ-सफाई की पूर्ण व्यवस्था की जाए।

साथ ही यदि गौशालाओं में कोई पशु बीमार है तो उसे अलग रखा जाए और नियमित रूप से उसका इलाज कराया जाए। गौवंश को हरा चारा, खली, चोकर अथवा कपिला पशु आहार आदि उपलब्ध कराया जाए ताकि वे स्वस्थ्य रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें