
Konch, Jalaun : स्वास्थ्य विभाग लोगों को स्वस्थ करने के लिए कार्य करता है, लेकिन अगर स्वास्थ्य केंद्र ही अव्यवस्थित हो तो जनता को लाभ कैसे मिलेगा, इसका एक उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला। उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने नदी गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का निरीक्षण किया, जहाँ उन्हें अव्यवस्थाओं का अंबार मिला।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की स्थिति खराब पाई गई, जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए व्यवस्था जल्द सुधारने के निर्देश दिए। उपस्थिति पंजिका में चार कर्मचारी—जयप्रकाश प्रवेश, कुमारी विक्रम सिंह ठाकुर, जयप्रकाश शर्मा—अनुपस्थित पाए गए। इसके संबंध में एसडीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सर्दी को देखते हुए अस्पताल परिसर में तीमारदारों के लिए रेन बंसेरा की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस पर भी एसडीएम ने नाराजगी जताई और तत्काल रेन बंसेरा बनाने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान ओटी, प्रसव कक्ष, दबा कक्ष और अन्य विभागों में भी कई कमियां पाई गईं। एसडीएम ने CHC प्रभारी को निर्देशित किया कि इन कमियों को तुरंत दूर किया जाए और चेतावनी दी कि अगले निरीक्षण में अगर सुधार नहीं हुआ तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।










