
जालौन : तेज-तर्रार उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह एवं प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल ने शुक्रवार की देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। जब अधिकारियों ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो उसमें डॉ. रीता गौतम, स्टाफ नर्स बंदना, अनसुइया, रागनी और अनुराधा के न तो हस्ताक्षर थे और न ही वे मौके पर उपस्थित मिलीं।
इसी प्रकार डॉ. राम करन गौर भी उपस्थित नहीं थे। निरीक्षण की सूचना कर्मचारियों द्वारा डॉक्टर को दी गई, तब वे उपस्थित हुए, जबकि उपरोक्त सभी की रात्रि ड्यूटी थी लेकिन वे नदारद पाए गए।
वहीं, फार्मासिस्ट महेंद्र सिंह की ड्यूटी के स्थान पर विजय कुमार ड्यूटी करते पाए गए। हद तो तब हो गई जब इमरजेंसी आपातकाल कक्ष पर ताला लटका मिला और परिसर में साफ-सफाई भी नहीं थी। परिसर गंदा पड़ा हुआ था जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिए। साथ ही अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु सीएमओ को पत्र लिखा गया।
ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय
जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव