
जालौन। कोंच अवैध खनन नगर में कोई नई बात नहीं है यह सिलसिला काफी समय से चलता चला आ रहा है और चलता रहेगा बस गाहे बगाहे प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर दी जाती है लेकिन अवैध खनन के विरुद्ध ठोस कदम नहीं उठाया जाता है।
ऐसी ही कार्यवाही उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने दिन मंगलवार को पंचानन चौराहे के पास बिना प्रपत्रों के मिट्टी से भरे हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ लिया और उन्हें खेड़ा चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा को सुपुर्द कर दिया तथा खनन अधिकारी को पत्र लिखकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही के लिये पत्राचार किया।
यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’