जालौन : स्कूल चलो अभियान का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया

जालौन : उरई जालौन जनपद में ‘स्कूल चलो अभियान 2025’ की शुरुआत बड़े उत्साह के साथ की गई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कम्पोजिट विद्यालय मडोरा से इस अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित कीं। शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नामांकन दर में वृद्धि करने के उद्देश्य से जनपद के सभी विद्यालयों में एक साथ नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। शिक्षा विभाग ने पहले से ही सुनिश्चित किया था कि सभी स्कूलों में आवश्यक पुस्तकें समय से पहुंचा दी जाएं। जिलाधिकारी ने विद्यालय में नए दाखिला लेने वाले बच्चों को तिलक लगाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बच्चों ने इस अवसर पर शिक्षा से जुड़े नारे लगाए और गांव-गांव जाकर लोगों को स्कूल में नामांकन के लिए प्रेरित किया। स्कूल चलो अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक विशेष टीम भेजी गई, जिसने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों और बच्चों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश, कई अध्यापक-अध्यापिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई