Jalaun : कोंच मोहल्ला में सफाई कर्मी पर हमला, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज

Jalaun : कोंच मोहल्ला गांधीनगर निवासी नीलू पुत्र राजन ने बुधवार को कोतवाली में शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उन्हें गाली-गलौच करते हुए मारने की धमकी दी।

नीलू ने बताया कि घटना दिनांक 24 दिसंबर 2025, दोपहर लगभग 2:30 बजे की है। वह रोज की तरह चन्दकुआँ नाला की सफाई कर रहे थे, तभी मोहल्ला गांधीनगर निवासी मुईन उद्दीन पुत्र नामालूम वहां आए। उन्होंने नाले में गंदगी न रखने की बात कही। नीलू ने थोड़ी देर बाद गंदगी हटाने का अनुरोध किया, जिस पर आरोपी गुस्से में आ गया और नीलू के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी, उन्हें मारपीट किया और जान से मारने की धमकी भी दी।

नीलू ने बताया कि इस हमले से वह मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, ‘अवतार: फायर एंड एश’ रही पीछे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें