Jalaun : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस

Jalaun : जन समस्याओं के त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण के उद्देश्य से थाना कोतवाली कालपी में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र एवं निष्पक्ष निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने सभी उपस्थित अधिकारियों को कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की समस्याओं का समाधान थाने और तहसील स्तर पर ही हो, जिससे लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य जनता की समस्याओं को त्वरित रूप से हल करना और प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रखना है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का पंजीकरण कर समयबद्ध रूप से जांच की जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें