जालौन : पहलगाम हमले को लेकर सरकार के साथ संत समाज, देश भी सरकार का करे सहयोग- महेश्वरी श्रीजी

उरई, जालौन। पहलगाम के आतंकी हमले से न सिर्फ देश का हर एक नागरिक गुस्से में है बल्कि समूचा विश्व इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है। इस हमले को जिन आतंकियों ने अंजाम दिया है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। आज समूचा सन्त समाज भारत सरकार के साथ के साथ खड़ा है और सभी देश वासियो को सरकार का सहयोग करना चाहिए जिससे से आतंकियों को सबक सिखाया जा सके। उक्त बाद अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पूज्या देवी महेश्वरी श्रीजी व दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डॉ आशीष गौतम हरिद्वार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संयुक्त रूप से कहीं।

विवरण में बताते चलें कि शहर के राजकीय इंटर कालेज में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन विश्व मंगल परिवार सेवा संस्थान की संस्थापिका अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास पूज्या देवी महेश्वरी श्रीजी द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को भगवत कथा में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डॉ आशीष गौतम हरिद्वार भी पहुंचे। कथा से पूर्व एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान पूज्या देवी महेश्वरी श्रीजी ने कहा कि पहलगाम की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है। समूचा विश्व इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदुओ को एकजुट व संगठित होने की जरूरत है।

एकजुट होकर ही आतंकवाद का मुकाबला हो सकता है। इस हमले को लेकर भारत सरकार जो भी कदम उठाएगी उसमें पूरे देश को सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। आज समूचा सन्त समाज सरकार के साथ खड़ा है सभी सनातनियो को सरकार का सहयोग करना चाहिए। वहीं दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक ड़ॉ आशीष गौतम हरिद्वार ने कहा कि इस आतंकी हमले के सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

जिससे कि ऐसी घटना दोबारा न हो। वहीं उन्होंने।राजकीय इंटर कालेज में आयोजित भगवत कथा को लेकर श्रीजी देवी व कथा परीक्षित करन सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सनातनियों को एकजुट करने का कार्य करते हैं। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इस दौरान कथा परीक्षित करन सिंह राजपूत, तारा देवी, आशीष मिश्रा चमरी,अजित सिंह राजपूत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई