
Konch, Jalaun : कुछ माह पूर्व सड़क के मरम्मत कार्य में पीडब्ल्यूडी विभाग ने लाखों रुपये खर्च किये थे लेकिन मरम्मत के बावजूद भी सड़क जस की तस बनी हुई है हम बात तहसील क्षेत्र के ग्राम सदूपुरा से रेढर तक जाने वाली सड़क की कर रहे हैं क्योंकि यह सड़क 12 किलो मीटर लंबी है जिसमें सड़क नजर तो नहीं आती लेकिन बड़े बड़े गढ्ढे जरूर हर कदम पर दिखाई देते हैं जिसके कारण प्रतिदिन शिक्षण के लिए जाने वाले अध्यापक व शिक्षार्थी इस सड़क को देखकर मन ही मन लोक निर्माण बिभाग को कोसते हैं और कहते हैं कि वह घड़ी कब आएगी जब यह सड़क यात्रा के लिए सुगम होगी।
वहीं ग्रामीण महेश कुलदीप औऱ राम प्रसाद आदि ने बताया कि सड़क मरम्मत की मांग कईबार अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और कुछ माह पूर्व पी डब्ल्यूडी द्वारा कराया गया निर्माण कार्य भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया बरसात में यह सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है जिससे सदूपुरा शिवनी बुजुर्ग शिवनी खुर्द तजपुरा परासनी भगवन्तपुरा और रेढर आदि ग्रामों के निवासी इस बदहाल सड़क के कारण दुर्घटनाओं के शिकार होते रहते हैं अब देखना है कि उक्त सड़क की दुर्दशा ईमानदारी की भेंट कब चढ़ती है और सक्षम अधिकारियों की नजर इस पर कब पड़ती है।










