Jalaun: सद्भावना एकता मंच ने मनाया पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन, गरीबों और राहगीरों को वस्त्र, भोजन व फल बांटे


Jalaun: सद्भावना एकता मंच के तत्वावधान में गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित नर नारायण सेवा संस्थान में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जरूरतमंदों और राहगीरों को वस्त्र, भोजन और फल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत मुख्य अतिथि रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह, शहर काजी शकील बेग रहमानी, फादर रमेश आला और हरदीप बत्रा उपस्थित रहे। संस्था के संस्थापक वरिष्ठ के.पी. सिंह, संरक्षक श्रीमती शशि सोमेंद्र सिंह समेत संतोष प्रजापति दद्दा सहित कई लोग मौजूद रहे।

प्रीति सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन जनपद में गंगा-जमुनी तहज़ीब और आपसी भाईचारे की मिसाल हैं। समाज में सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं, जिससे एकता और सौहार्द का संदेश जाता है।

यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने कहा कि मोहम्मद साहब का जीवन हमें आपसी भाईचारे और इंसानियत की राह दिखाता है। ऐसे आयोजनों से समाज में गंगा-जमुनी तहज़ीब और सौहार्द का संदेश फैलता है।

संस्था के संस्थापक वरिष्ठ के.पी. सिंह ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का आदर्श जीवन हमें इंसानियत, शांति और भाईचारे का संदेश देता है। सद्भावना मंच का उद्देश्य है कि समाज में हर धर्म और मजहब के लोग मिलकर गंगा-जमुनी तहज़ीब को मजबूत करें।

अलीम सर ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया को शांति, प्रेम, भाईचारा, समर्पण, सद्भावना और सहिष्णुता का संदेश दिया। उनके मुख्य संदेशों में शांति और अमन, प्रेम और भाईचारा, सहिष्णुता और विश्व बंधुत्व, इंसानियत और मानवाधिकार, नैतिकता और आदर्श शामिल हैं। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में आपसी सद्भाव और भाईचारा बनाए रखना चाहिए।

इस अवसर पर शहर इमाम सहादत हुसैन, हाफिज शेख मोहम्मद, डॉ. मकबूल सिद्दी, लक्ष्मण दास बाबानी, शांतिस्वरूप महेश्वरी, अलीम सर, महावीर सिंह तरसौलिया, डॉ. श्रीमती फरहत सिद्दीकी, डॉ. ममता स्वर्णकार, मनोरमा कटियार, रजनी सिंह, सुमन देवी, विनीत गुप्ता और सुंदर लाल भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव


जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें