जालौन : नगर पालिका में हंगामा, सफाई कर्मचारी की पत्नी की सेवानिवृत्ति फाइल पर डाला पानी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

जालौन। उरई नगर पालिका परिषद में को बड़ा विवाद हो गया। जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अभियंता राम अचल कुरील ने बताया कि धर्मदास पुत्र खचेरे बाल्मीक (मेहतर) निवासी ईदगाह के पास मुहल्ला नया रामनगर, वार्ड नंबर 12 में सफाई कर्मचारी है। उनकी पत्नी सरला भी नगर पालिका में सफाई कर्मचारी हैं और आगामी 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्त होने वाली हैं। सेवानिवृत्ति से संबंधित फंड आदि की फाइल तैयार कराने के लिए गया था।

धर्मदास ने बताया कि जब उनकी पत्नी की फाइल तैयार होकर अधिशाषी अधिकारी के पास ले जाई जा रही थी, तभी वार्ड नंबर 9 की सभासद आरती वर्मा के पति पुष्पेंद्र, वार्ड नंबर 23 के सभासद विपिन गुप्ता और वार्ड नंबर 30 के सभासद देवेंद्र राठौर वहां पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने धर्मदास को जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी कि उनकी अनुमति के बिना फाइल आगे नहीं बढ़ेगी।

पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान पुष्पेंद्र ने बाबू से फाइल छीनकर फाड़ दी और उसे डस्टबिन में डाल दिया। इसके साथ ही धर्मदास को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया गया। पीड़ित का कहना है कि उसने हाथ जोड़कर कहा कि वह गरीब आदमी है और उनके सहारे है, लेकिन इसके बावजूद अभद्रता की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बाद में धर्मदास ने कोतवाली उरई पहुंचकर पूरी घटना की तहरीर दी। इस पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया की पीड़ित की शिकायत एवं सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

यह मामला नगर पालिका परिषद के कार्य वातावरण पर गंभीर सवाल खड़े करता है। सेवानिवृत्त हो रही महिला कर्मचारी की फाइल फाड़ना न केवल अमानवीय कृत्य है, बल्कि यह कर्मचारियों की असुरक्षा और जनप्रतिनिधियों के दबाव की हकीकत भी उजागर करता है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें