
जालौन: रोडवेज की गिरती आय को देखते हुए डग्गामारी वाहन व अवैध संचालन के विरुद्ध शनिवार को कोंच बस स्टेशन परिसर में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने डंडा फटकारकर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटवाया और चालकों को सख्त चेतावनी दी।
एआरएम कमल कुमार आर्या ने बताया कि निगम की आय लगातार प्रभावित हो रही है। इसे देखते हुए रक्षाबंधन तक जिलेभर में यह अभियान जारी रहेगा। इसके लिए पाँच सदस्यीय टीम बनाई गई है, जिसमें बस स्टैंड इंचार्ज, डिपो इंचार्ज और अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि बस स्टैंड परिसर या उसके आसपास यदि कोई वाहन अवैध रूप से खड़ा पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। निगम की आय बढ़ाने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें:
काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/
गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/