
जालौन : राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक डीसीएम और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में डीसीएम चालक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया।
मामला एट थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर स्थित जाखौली गांव के पास का है, जहां वाहनों को निकालने के लिए रूट डायवर्ट किया गया था। इसी दौरान कानपुर से झांसी जा रही डीसीएम और झांसी की ओर से खाली आ रही नई झांसी रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम चालक जगदीश राठौर, निवासी जालौन, केबिन में फंसकर घायल हो गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और टोल प्लाजा की राहत टीम ने केबिन में फंसे चालक को बाहर निकालकर हाईवे एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।
ये भी पढ़ें:
कासगंज : बकरियों को चराने गई 10 वर्षीय नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म
https://bhaskardigital.com/kasganj-a-youth-raped-a-10-year-old-minor/
भगवान राम की नगरी अयोध्या : एक बार फिर हुई शर्मसार, बुजुर्ग महिला को परिजनों नें छोड़ा सड़क किनारे हुई मौत
https://bhaskardigital.com/ayodhya-the-city-of-lord-ram-shamed-once/