
Jalaun : भदौरिया क्लासेज, उरई में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा से संबंधित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, राजेश कुमार मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने उपस्थित जनों को सुरक्षित परिवहन से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी और अपील की कि सभी वाहन चालक वैध प्रपत्रों के साथ ही वाहन का संचालन करें। साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट सीटबेल्ट का प्रयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाना, मोबाइल फोन का प्रयोग न करना, ओवरस्पीडिंग, गलत दिशा में गाड़ी चलाना और बिना नंबर प्लेट के वाहन संचालन जैसी खतरनाक प्रवृत्तियों से बचने की सलाह दी।
उन्होंने यह भी बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी स्वस्थ शरीर व सड़क सुरक्षा नियमों के पालन से ही लाई जा सकती है। इस अवसर पर गुड सेमेरिटन और हिट एंड रन योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने वाले को सरकार द्वारा गुड सेमेरिटन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने वाहनों को अपनी लाइन में संचालित करने, वाहन रोकते समय साइड इंडिकेटर का प्रयोग करने, यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर उतारने तथा ढाबों पर अनधिकृत ढंग से वाहन खड़ा न करने जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दीं।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अब्दुल अलीम खान, भदौरिया क्लासेज से अंशुल, आकाश, आदित्य, धर्मेंद्र, छोटू भइया व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया
Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट