Jalaun : कहीं मौत का सबब न बन जाये 16 लाख से बनी सड़क, आये दिन फंस जाते हैं वाहन

Jalaun : जालौन कोंच नगर के प्रसिद्ध धनुताल स्थित काली देवी मंदिर से बख्शेवर मंदिर जाने वाली इंटरलॉकिंग सड़क बरसात के चलते धसक गई है। इस सड़क पर आए दिन बड़े वाहन फंस रहे हैं और पलटने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे किसी दिन बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।

गुरुवार की सुबह पतराही, जालौन निवासी कन्हैया अपने परिजनों के साथ ओरछा मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी कोंच नगर के काली देवी मंदिर से बख्शेवर मंदिर जाने वाले रास्ते पर उनकी पिकअप वाहन नम्बर Up 92 टी 4688 अनियंत्रित होकर धंसे हुए गड्ढे में फंस गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित वार्ड सभासद महेंद्र कुशवाहा मौके पर पहुंचे और वाहन को निकालने का प्रयास कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखों की लागत से बनी यह सड़क कुछ ही दिनों की बरसात में धसक जाना जिम्मेदारों की लापरवाही को उजागर करता है। राहगीरों ने नगर पालिका प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें