जालौन : यमुना नदी में डूबे पिता-बेटियों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पुलिस पीएसी और गोताखोर टीम 13 किमी के दायरे में कर रही खोजबीन

जालौन: यमुना नदी में अपनी दो पुत्रियों को पानी में फेंक कर स्वयं छलांग लगाने वाले युवक की तलाश में पुलिस द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना को 33 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है।

रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ेपुरा निवासी रज्जन निषाद ने सोमवार सुबह 9 बजे पारिवारिक विवाद के चलते अपनी दो मासूम बेटियों को यमुना नदी में फेंक दिया और खुद भी छलांग लगा दी। घटना को 33 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक तीनों का कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार, रज्जन की पत्नी मायके चली गई थी, जिससे वह नाराज था। सोमवार को वह अपनी तीन बेटियों के साथ यमुना नदी पर बने जुहीखा पुल पर पहुंचा। यहां उसने पहले दो वर्षीय छोटी बाबू और चार वर्षीय अला को नदी में धक्का दे दिया। इसके बाद वह छह वर्षीय सुनयना को भी फेंकने लगा, लेकिन सुनयना ने किसी तरह हाथ छुड़ाकर भागकर अपनी जान बचा ली। इसके बाद रज्जन ने भी नदी में छलांग लगा दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अंबुज के नेतृत्व में रामपुरा थाना पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। सोमवार को लगभग 8 घंटे तलाशी चली, लेकिन अंधेरा होने पर रोकनी पड़ी। मंगलवार सुबह फिर से एसडीआरएफ की सहायता से खोजबीन शुरू की गई। महोबा से पीएसी की गोताखोर टीम भी बुलाई गई, जिसने सुबह 7 बजे से देर शाम तक करीब 12 घंटे से अधिक खोज की। इसके बावजूद अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

पुलिस ने नदी में लगभग 3 किलोमीटर के दायरे में बड़े जाल भी डलवाए, लेकिन तेज धारा के कारण सफलता नहीं मिली। इस बीच ग्रामीणों द्वारा यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि रज्जन का शव किसी पथरीली चट्टान की खोह में फंसा होगा क्योंकि मगरमच्छ-घड़ियाल किसी लाश को नहीं खाते हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नदी में मछलियों और कछुओं ने रज्जन व बच्चियों को अपना निवाला बना लिया होगा।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण करते हुए उपस्थित लोगों से बातचीत कर नदी में छलांग लगाने वाले युवक रज्जन एवं दोनों बच्चियों की खोज में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग करने को कहा। उन्होंने थाना प्रभारी रामपुरा रजत कुमार सिंह व रेस्क्यू टीम से खोज में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली और उनका उत्साहवर्धन करते हुए निर्देशित किया कि पानी में कूदे रज्जन व दोनों मासूम बच्चियों की तलाश के लिए धैर्यपूर्वक संपूर्ण उपाय किए जाएं। सीओ अंबुज सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और गोताखोर पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नदी की तेज धारा बड़ी चुनौती बनी हुई है। फिर भी गोताखोर पुलिस व रामपुरा थाना पुलिस लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पानी में डूबे युवक रज्जन व बच्चियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें