जालौन: नगर पंचायत रामपुरा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

जालौन: नगर पंचायत रामपुरा में तहसील प्रशासन द्वारा सख्ती से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। नगर पंचायत रामपुरा का बाजार एवं नगर की तमाम गलियां अतिक्रमण की में चपेट में होने के कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में माधौगढ़ तहसील प्रशासन को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। शनिवार को दोपहर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में बस स्टैंड मुख्य रोड से किला रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया।

दुकानों के पक्के निर्माण के बाद लगाए गए टीन टप्पर, बांस बल्ली, चबूतरा जिससे रास्ता अवरुद्ध होकर पूरे दिन बाजार में जाम की स्थिति रहती थी और बाइक चालकों,वाहन चालकों, पैदल चलने वालों एवं दुकानदारों में विवाद होता रहता था। उप जिलाधिकारी ने इस अतिक्रमण को हटवाकर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि भविष्य में पुनः अतिक्रमण किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव, लेखपाल शशांक सोनी एवं नगर पंचायत कार्यालय कर्मी जितेंद्र कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान व नगर पंचायत के तमाम सफाई कर्मी मौजूद रहे।

नगर निवासियों सहित आम लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया की आज वर्षा हो जाने के कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित कर दिया गया है लेकिन यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें:

विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/

नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल