Jalaun : GST 2.0 से आमजन को राहत, दैनिक जरूरतें और इलेक्ट्रॉनिक्स हुए सस्ते

Jalaun : विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जीएसटी 2.0 अगली पीढ़ी के बदलावों को लेकर आज विशेष चर्चा और प्रेसवार्ता आयोजित की गई।
इस अवसर पर मा० राज्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उ०प्र० श्री संजय सिंह गंगवार ने जीएसटी सुधारों की जानकारी देते हुए बताया कि इसका सीधा लाभ आमजन और व्यापारियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था के तहत दैनिक जरूरतों की वस्तुएँ सस्ती होंगी और कृषि उपकरणों पर राहत दी गई है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में जनता को सीधा लाभ मिलेगा, जबकि वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स की कीमतों में भी कमी आएगी।

इसके साथ ही सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी, मुद्रास्फीति पर नियंत्रण रहेगा और भारत के आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी व्यापारियों और आमजन से स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आग्रह किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर व्यापारियों और उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाए।

जनपद में जीएसटी 2.0 के इन सुधारों से व्यापार और उपभोक्ता दोनों लाभान्वित होंगे, जिससे जिले की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और आमजन को राहत महसूस होगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, एमएलसी रमा निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), संयुक्त आयुक्त (कार्य०) राज्य कर झांसी, उपायुक्त राज्य कर उरई और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें