जालौन : चूहे के घुसने से बिजलीघर में टाउन फस्ट की मशीन में ब्लास्ट, आधा दर्जन मोहल्लों की बिजली ठप

जालौन। रविवार को कालपी के बिजलीघर स्थित टाउन फस्ट की मशीन में अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट का कारण मशीन में चूहे का घुसना बताया जा रहा है। घटना में मशीन पूरी तरह फुंक गई, जिससे टरननगंज, रामगंज, रावगंज, मनीगंज, गणेशगंज, कागजीपुरा सहित आधा दर्जन मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

घटना के बाद विद्युत उपकेंद्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद अवर अभियंता जितेन्द्र देव के नेतृत्व में फुंकी मशीन की रिपेयरिंग का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मशीन की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है और आगामी दो घंटे में विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।

बिजली गुल होने से प्रभावित क्षेत्रों के लोग गर्मी और उमस से परेशान नजर आए। विभागीय टीम लगातार प्रयासरत है कि जल्द से जल्द बिजली बहाल की जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत