Jalaun : जन औषधि केंद्र पर हुई छापेमारी, झांसी से आई औषधि टीम ने की कार्रवाई

Jalaun : उरई में मेडिकल कॉलेज के जन औषधि केंद्र पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। झांसी से आई सहायक आयुक्त औषधि की टीम ने जन औषधि केंद्र पर छापेमारी की। जांच के दौरान केंद्र पर अनधिकृत दवाइयां पाए जाने पर टीम ने तत्काल जन औषधि केंद्र के सेल और परचेज पर रोक लगा दी।

बताया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई। औषधि विभाग की टीम ने केंद्र से संबंधित अभिलेखों की भी जांच की है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में सहायक आयुक्त औषधि झांसी मंडल, दीपक शर्मा ने बताया कि जांच में अनियमितताएं पाई गई हैं, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें