
जालौन। उरई जालौन शहर कोतवाली उरई के कालपी रोड़ स्थित राजकीय मेडिकल कालेज उरई के अंदर पुलिस चौकी के अलावा मेडिकल कालेज के अंदर तैनात सुरक्षा गार्डो के होते भी चोरों के हौसलें इतने बुलंद हो गये कि अज्ञात चोरों ने दो नर्सों के आवासों को निशाना बना डाला जिनका ताला तोड़कर हजारों रुपये का कीमती सामान चोरी करने के बाद में कमरें की कुंडी बाहर लगा गये जिससे कोई बाहर न निकल सके।
मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज परिसर के रविन्द्र पटेल व सुनील का सरकारी आवास है रात्रि समय अज्ञात चोरों ने आवासों का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गये जिसकी किसी को भनक तक नहीं लग सकी।जबकि यह चोरी पुलिस चौकी के सामने बने आवासों से हुई है इसके अलावा मेडिकल कालेज परिसर की सुरक्षा के लिए 15 से 20 सुरक्षा मेडिकल कालेज के अंदर दो नर्सों के आवास के चोरों ने चटकाए तालें
पुलिस चौकी व सुरक्षा गार्डो की मौजूदगी में चोरों के हौसलें बुलंद है पीड़ित लोगों ने मामले की सूचना चौकी पुलिस को दे दी है।










