Jalaun : बाबा साहब की फोटो लगाना नाबालिग को पड़ा भारी, तमंचा लगाकर दबंगों ने डराया

Jalaun : जालौन में माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के भंगा गांव से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग बच्चे को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो इंस्टाग्राम पर लगाना भारी पड़ गया। आरोप है कि इस बात से नाराज कुछ दबंग लोगों ने नाबालिग बच्चे को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके ऊपर अवैध तमंचा (कट्टा) तान दिया।

पीड़ित नाबालिग और उसके परिजनों का आरोप है कि बच्चे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाई थी, जिसे लेकर गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दबंगों ने बच्चे को घेर लिया और उसके साथ अभद्रता करते हुए तमंचा निकालकर डराने-धमकाने लगे। इस घटना से नाबालिग बच्चा और उसका परिवार दहशत में है।

घटना के बाद पीड़ित परिजन नाबालिग बच्चे को लेकर पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

वहीं पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। शिकायती पत्र के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है, और तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, गांव में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है, वहीं पीड़ित परिवार को पुलिस कार्रवाई का इंतजार है।

यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें