
Jalaun : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत आज जनपद में विशेष सफाई अभियान एवं श्रमदान का आयोजन डोडा कॉलोनी, लहारियापुरवा में किया गया। माननीय राज्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उ०प्र० श्री संजय सिंह गंगवार ने स्वयं श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री जी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, एमएलसी प्रतिनिधि मयंक त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष उरई प्रतिनिधि विजय चौधरी, भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षा उर्विजा दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने झाड़ू लगाकर श्रमदान किया और लोगों को स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित किया।
माननीय प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता सेवा पखवाड़ा” पूरे देश में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा
स्वच्छता एक अभियान भर नहीं है, यह 140 करोड़ देशवासियों की जीवनशैली बने। जब समाज के हर व्यक्ति का संकल्प जुड़ता है, तभी राष्ट्र नई ऊँचाइयों तक पहुँचता है। आइए हम सब मिलकर गांधी जयंती तक चल रहे इस ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ को जन आंदोलन बनाएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व स्वस्थ भारत का निर्माण करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान











