जालौन : जन समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान, बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र में लापरवाही पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

उरई, जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कालपी कोतवाली में आयोजित संपूर्ण समाधान थाना दिवस में आम जनता की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया। कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से सभी शिकायतों का तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया। मनोज कुमार ने अपनी फरियाद प्रस्तुत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी इंद्रजीत सिंह राणा बीते 10 अप्रैल से बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में टालमटोल कर रहे हैं।

इस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी से पुष्टि पर प्रकरण को गंभीर मानते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही आदेशित किया कि आज ही बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी नागरिक को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा पंचायत भवन में ही प्रमाण पत्र बनेंगे। मिर्जा मंडी क्षेत्र से आए मोहल्ले वासियों ने पेयजल संकट की शिकायत की।

जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता, जल संस्थान को निर्देशित करते हुए तत्काल पानी के टैंकर से जलापूर्ति कराई और दीर्घकालिक समाधान के लिए ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान बिजली, चक मार्ग और अन्य मूलभूत समस्याओं को भी गंभीरता से सुना गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की सतर्कता और सख्ती का असर साफ दिखाई दिया मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तत्परता से कार्रवाई की और जनता को समस्याओं का निस्तारण कराया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार, सीओ, एसएचओ कालपी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें – पैसे को तरसेगा पाकिस्तान : PAK पर एक और स्ट्राइक की तैयारी में भारत…
https://bhaskardigital.com/pakistan-will-crave-for-money-india-is-preparing-for-another-strike-on-pak/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास