
Jalaun : पीआरडी जवानों ने विकास भवन परिसर से अपनी समस्याओं को लेकर जुलूस निकाला जो कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया।
पीआरडी जिलाध्यक्ष उमेश परिहार ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि पीआरडी जवानों को भौगोलिक क्षेत्र की वजह नजदीकी पोन्ट पर तैनाती की जाये तथा विभागीय एवं गैर विभागीय भुगतान महानिदेशालय के आदेशानुसार विभागीय डयूटी का भुगतान 01 से 07 तारीख तक एवं गैर विभागीय डयूटी का भुगतान 01 से 10 तक करायी जाये।
उन्होंने बताया कि पीआरडी जवानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है ऐसे में अधिक दूरी पर डयूटी लगाना जोखिम भरा है क्योंकि कई पीआरडी जवाब दुघर्टना ग्रस्थ हो गये एवं पूर्व में सड़क दुघर्टना में मौत तक हो चुकी है।इसके अलावा पीआरडी के जवानों को समय से वेतन न मिलने से उनको परिवार का भरणपोषण करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यह भी बताया कि विभागीय अधिकारियों की कृपा से पीआरडी जवान एक ही स्थान पर महीनों डयूटी कर आनंद ले रहे है वहीं दूसरी तरफ गैर विभागीय दंस झेल रहे जिसकी जांच भी करवाई जाये।पीआरडी जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं को हल किये जाने की मांग उठाई है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पीआरडी पूर्व जिलाध्यक्ष नारायणदास कुशवाहा,प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, रामकरन सिंह, राजेंद्रकांत खरे, मनोरमा, उमा देवी, शिवकुमार, चंद्रशेखर, दीपक वर्मा, राजकुमार, हरनारायण, सुरेश कुमार, नबाब सिंह, हरविलास, धर्मेंद्र कुमार, बृजराज सिंह सहित दर्जनों की संख्या में पीआरडी जवान प्रर्दशन में मौजूद रहे।












