जालौन : राजकीय मेडिकल कॉलेज में बिजली हुई गुल, मरीजों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

जालौन : जिला मुख्यालय उरई स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की शाम बिजली गुल हो गई। इस कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि बिजली गुल होने के बाद भी जनरेटर नहीं चलाया गया, जिससे मरीजों को और भी परेशानी हुई। काफी समय तक बिजली गुल होने के बाद मरीजों ने अंधेरे में तड़पते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मरीजों का आरोप है कि बिजली गुल होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने जनरेटर नहीं चलाया, जिससे उन्हें भारी परेशानी हुई। मरीजों ने बताया कि वे पहले से ही बीमारी से परेशान हैं और ऊपर से बिजली गुल होने के कारण उनकी परेशानी और भी बढ़ गई है।

इस घटना के बाद मेडिकल प्रशासन की लापरवाही की पोल खुल गई है। मरीजों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना मेडिकल प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन लगता है कि इस जिम्मेदारी को नहीं निभाया जा रहा है। जिससे परेशान मरीजो ने वार्ड से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो में मेडिकल के वार्ड में अंधेरा ही अंधेरा दिख रहा है। वहीं इस मामले में शुक्रवार की देर रात तक मेडिकल प्रसाशन का कोई बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़े : बस्ती हादसा : गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग, 6 बच्चों समेत 9 लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें