जालौन : अंबेडकर-अखिलेश के पोस्टर पर सियासी उबाल, सपा के खिलाफ भाजपाईयों ने किया विरोध प्रदर्शन

जालौन, उरई। कलेक्ट्रेट परिसर में आज गुरूवार को समाजवादी पार्टी के द्वारा डाँ भीमराव अंबेडकर की फोटो के साथ की गई छेड़छाड़ को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए विरोध जताकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहां समाजवादी पार्टी ओछी राजनीति पर उतारू हो गई है।

गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत समाजवादी पार्टी द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र के साथ की गई छेड़छाड़ को लेकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन जमकर नारेबाजी करते हुए धरना देकर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के द्वारा बाबा साहब का चित्र के साथ छेड़छाड़ करके बाबा साहब अपमान किया है।

भाजपा इस अपमान को किसी भी प्रकार से सहन नहीं करेगी अखिलेश यादव बाबा साहेब के बराबर का नेता मसीहा साबित करने की धृणित कोशिश कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी किसी भी दिशा में बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन,पुष्पेंद्र सिंगर, जगदीश तिवारी,आकाश,डॉ गिरीश,लकी त्रिपाठी,शशि सोमन,मनोज यादव,रविंद्र सिंह,सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे