उरई जालौन। गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम कासिमपुर में पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई किए जाने के बाद घायल हुए युवक के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए थानाध्यक्ष और हल्का प्रभारी को निलंबित कर दिया है। वहीं, तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम कासिमपुर निवासी सुजीत कुमार को बीते दिनों गांव के ही मिठाईलाल, सुमित कुमार और भूरे ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा था। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
पीड़ित की मां ने इस संबंध में पहले ही थाना गोहन में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया। मामले को लेकर जब वीडियो वायरल हुआ और जनाक्रोश बढ़ा, तो पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना गोहन के प्रभारी संजय कुमार यति व हल्का प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। एसपी ने दैनिक भास्कर डिजिटल की खबर के माध्यम से घटना की जानकारी हुई। पीड़ित की तरफ से प्राथना पत्र दिया था। हल्की धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया था। जब इस मामले की जाँच कराई गई तो दोनों लोगों को निलंबित कर दिया गया है।