
Kadaura, Jalaun : फर्जी आधार कार्ड के जरिए किसी दूसरे किसान की जमीन का बैनामा कराने की साजिश का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि एक नामजद आरोपी अभी भी फरार है उसकी तलाश की जा रही है आरोपियों के कब्जे से चार फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।
गौरतलब ह कि थाना क्षेत्र के ग्राम बबीना निवासी किसान गंभीर सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कुछ लोगों ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उनकी और उनके तीन भाइयों की जमीन को विक्रय करने का प्रयास किया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी विवेचना के दौरान पुलिस ने जांच के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक पुत्र महेश निवासी ममना (सरीला), विश्वनाथ उर्फ विक्की पुत्र जसवीर निवासी पनवाड़ी, लाखन पुत्र जवाहर निवासी उपराखा (मुस्करा), श्यामजी पुत्र जगत राम लोधी निवासी बैसाय (मुस्करा), जनपद हमीरपुर शामिल हैं। आरोपियों के पास से चार फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए, जो शिकायतकर्ता और उनके भाइयों के नाम पर कूटरचित तरीके से बनाए गए थे।
वही इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि प्रारंभ में फर्जी दस्तावेज तैयार करने से संबंधित मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन विवेचना में कुल पांच लोगों की संलिप्तता सामने आई। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है, जबकि शेष अभियुक्त की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।










