
उरई, जालौन। थाना कैलिया पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 08 मई 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष अतुल कुमार के कुशल निर्देशन में थाने में पंजीकृत मुकद्दमा संख्या 35/25 धारा 352/351(2)/125/191(2)/191(3)/190/61(ख) बी एन एस व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बंधित अभियुक्तगणों में शिवम उर्फ पठा पुत्र अरबिंद कौरव उम्र करीब 22 वर्ष को एक अदद देशी पिस्टल 32 वॉर व दो अदद जिंदा कारतूस व दो अदद खोखा कारतूस 32 वॉर व योगेंद्र सिंह उर्फ योगी पुत्र दयाल सिंह कौरव निवासीगण सलैया बुजुर्ग को एक अदद तमंचा 315 वॉर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 वॉर व नन्हे राजा पुत्र साहब सिंह कौरव निवासी ग्राम करधर थाना आलमपुर को एक अदद तमंचा12 वॉर व 03 अदद जिंदा कारतूस 12 वॉर व अमन सिंह परिहार पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी ग्राम करौला थाना भगुआ रामपुरा व सुनील जाटव पुत्र जसवंत जाटव निवासी ग्राम लोटमपुरा थाना असवार और मानवेन्द्र सिंह पुत्र रामधर सिंह कौरव निवासी ग्राम कुरथर थाना आलमपुर को गिरफ्तार किया गया और विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष कैलिया अतुल कुमार उपनिरीक्षक अरविंद कुमार उपनिरीक्षक मोहित यादव हेड कांस्टेविल श्रीराम प्रजापति हेड कांस्टेविल अजीत सिंह कांस्टेविल रण विजय सिंह कांस्टेविल कृष्ण कांत और सचिन परमार मौजूद रहे वहीं पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी मध्य प्रदेश के सीमावर्ती थाने से की जा रही है।
यह भी पढ़े – ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग कहां हुई, किसने बनाई रणनीति? पढ़ें इनसाइड स्टोरी