
जालौन : कोंच नगर के एक मुहल्ला निवासी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 19 जनवरी 2026 को लगभग 12 बजे दिन की है। उनकी पुत्री घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस घर नहीं आई।
पिता ने बताया कि खोजबीन करने पर पता चला कि उनकी पुत्री को मुहल्ला जबाहर नगर निवासी रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर पुत्र इदरीश मंसूरी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसमें उसका साथ मुहल्ला आराजी लेन निवासी उस्मान कुरैशी ने भी दिया।
जब पिता ने घर में देखा, तो पता चला कि पुत्री अपने साथ घर में रखे 3 लाख रुपये नगद भी ले गई थी।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 11/26 धारा 87 बी एन एस में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










