
Jalaun: अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी टीम व पुलिस ने कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने उरई कोतवाली क्षेत्र के एक घर से 51 पेटी अवैध शराब की बरामद की हैं। जिन्हें सरकारी दुकानों पर बेचा जा रहा था। वहीं पुकिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

बतादें कि जालौन में अवैध शराब की बिक्री की मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए आबकारी व पुलिस टीम ने उरई कोतवाली क्षेत्र के उमरार खेडा कम्पोजिट शराब की दुकान पर छापेमारी की जहां शराब की स्कैनिंग में दुकान पर अवैध शराब पाई गई। मामले को संज्ञान में लेते हुए जब दुकान के सेल्समैन से पूंछतांछ की गई। तो उसने अवैध शराब की बिक्री की बात कबूल की।
सेल्समैन की निशानदेही पर पुलिस ने उरई कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम रगेदा से 51 पेटियां अवैध शराब की बरामद की। बरामद की गई शराब पिछले वर्ष निरस्त की गई शराब की दुकानों की थी। जिसे इस वर्ष शराब की दुकानों पर अवैध रूप से बेचा जा रहा था।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि मामले में एक युवक की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही एक अन्य युवक की तलाश की जा रही है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं कम्पोजिट शराब की दुकान जहां यह शराब बेची जा रही थी। उसके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
Neha Singh Rathore: सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंकने वालों ने मुझपर FIR कराई!
https://bhaskardigital.com/neha-singh-rathore-who-lodged-fir-against-me/
यूपी का अगला DGP कौन? प्रशांत कुमार की रिटायरमेंट के बाद डीजीपी की रेस में ये 5 नाम आगे
https://bhaskardigital.com/dgp-up-after-prashant-kumar-retirement-5-names/
बरेली : अंधेरे में डूबा शहर, सोते रहे अफसर! हल्की आंधी में उड़े बिजली विभाग के दावे
https://bhaskardigital.com/bareilly-electricity-department-storm-light-off/










