जालौन : ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिये ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भांडाफोड़, सात गिरफ्तार

उरई, जालौन। देश के कई राज्यों में ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिये लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का जालौन पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। जालौन साइबर व कोतवाली पुलिस ने एक घर मे छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, सिम, एटीएम, चैक बुक, लैपटॉप, पासबुक व नगदी बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी यूपी, एमपी व राजस्थान के निवासी हैं जो कि जालौन कस्बे के एक मकान में किराए पर रह रहे थे। जहां से पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है।

ऐसे और इन एप के जरिये देते थे ठगी को अंजाम

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि वह क्रिक बज, फेयरप्ले, लोटस आदि एप की आईडी बनाकर लिंक लोगों को भेज देते थे। जिसे क्रोम में ओपन करने पर गेम खिलाते थे। फिर पैसे डबल करने का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते थे और उनके संग ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। लोगों को वह लोन दिलाने का लालच देकर फर्जी खाते खुलवाते थे जिनसे ठगी करते थे। वहीं जिन राज्यों के शहरों में उनके खिलाफ मामले दर्ज होते थे तो वह ठिकाने बदल देते थे।

ऐसे की जालौन पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपियों पर देश के कई राज्यो में ठगी के मामले दर्ज हैं। जिसके बाद उन्होंने अपना ठिकाना जालौन कस्बे के एक किराए के मकान को बनाया था। जालौन की साइबर थाना पुलिस को ठगी की शिकायतें मिलीं जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने जालौन कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर उक्त मकान में छापेमारी की और आरोपियों को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों की फीस मनमानी के खिलाफ छात्र पंचायत का हस्ताक्षर अभियान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग