जालौन : अवैध पटाखा के साथ पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Jalaun : जालौन थाना कोटरा पुलिस ने अवैध पटाखों की बड़ी खेप बरामद करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर थाना क्षेत्र के कोटरा कस्बे में चेकिंग के दौरान, सोनू अग्रवाल पुत्र विनोद कुमार अग्रवाल निवासी गणेशगंज कस्बा व थाना कोटरा, उम्र करीब 35 वर्ष, और ओमकार लखेरे पुत्र काशीराम निवासी मुगलानाघाट कस्बा व थाना कोटरा, उम्र करीब 62 वर्ष, को मय 11 गत्ते और 2 बोरी में विभिन्न मार्का पटाखे, मिर्ची बम, चरखी, बीड़ी बम, राकेट, सुतली बम आदि के साथ गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए आरोपीयों से अनुमानित कीमत करीब 1,50,000 रुपये के नाजायज पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ थाना कोटरा पर मु0अ0सं0 76/2025 धारा 5/9ख (1) (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की है।

अवैध पटाखा बरामदगी, आरोपीगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोटरा पर मु0अ0सं0 76/2025 धारा – 5/9ख (1) (ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

पुलिस ने सोनू अग्रवाल पुत्र विनोद कुमार अग्रवाल नि० मु० गणेशगंज कस्वा व थाना कोटरा, उम्र करीव 35 वर्ष, एवं ओमकार लखेरे पुत्र काशीराम नि० मु० मुगलानाघाट कस्वा व थाना कोटरा, उम्र करीव 62 वर्ष, को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 11 गत्ते व 02 बोरी में विभिन्न मार्का पटाखे, मिर्ची बम, चरखी, बीड़ी बम, राकेट, सुतली बम आदि नाजायज मय सील, सर्वमोहिर बरामद किए गए। इनकी अनुमानित कीमत करीब 1,50,000 रुपये है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर विमलेश कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : मैं मोदी से प्यार करता हूं! फिर की डोनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ, कहा- ‘वह महान व्यक्ति..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें