
Jalaun : जिला एवं सत्र न्यायालय में हुई सुरक्षा चूक के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। मंगलवार को एक महिला वादकारी द्वारा अदालत परिसर में नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बिना मेटल डिटेक्टर जांच किसी भी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश न दिया जाए। साथ ही हथियार लेकर आने वालों पर पूरी तरह से रोक सुनिश्चित की जाए। सुरक्षा व्यवस्थाओं में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
SP ने सीजेएम अभिषेक खरे से मुलाकात कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। वहीं, एहतियात के तौर पर न्यायालय परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा मानकों को और अधिक कड़ा किया जा रहा है, जिससे अदालत में आने वाले सभी पक्ष सुरक्षित रहें।












