
Jalaun : फिट युवा फार विकसित भारत की थीम पर आयोजित सांसद खेल स्पर्धा जालौन 2025 के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री ने देशभर के खिलाड़ियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। उनके प्रेरणादायी संबोधन का लाइव प्रसारण इंदिरा स्टेडियम, उरई में देखा गया, जहां खिलाड़ियों और दर्शकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने अपने संबोधन में कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा जैसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देते हैं और युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि स्वस्थ समाज की नींव स्वस्थ युवाओं पर टिकी होती है। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपनाकर नशा एवं कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान किया।
विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा निरंजन ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक मजबूती आती है, बल्कि मानसिक दृढ़ता और आत्मविश्वास भी विकसित होता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा यदि खेलों से जुड़ेगा तो वह स्वस्थ, अनुशासित और राष्ट्रनिर्माण में सहभागी बनेगा।
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने जनपद स्तर पर खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने का भरोसा दिलाया।
माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि खेल स्पर्धाएं युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर अभ्यास करने की प्रेरणा दी।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने खेलों को शिक्षा के साथ संतुलित रूप से अपनाने की बात कही और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का परिचय कराया गया तथा उपस्थित अतिथियों ने उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, कालपी विधायक की प्रतिनिधि आशुतोष चतुर्वेदी, क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र कुशवाह, भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्षा उर्विजा दीक्षित सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और भारी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।











