Jalaun : गुलाबी गिरोह सेना ने बंगलादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की उठायी मांग

Jalaun : गुलाबी गिरोह सेना की कमांडर अंजू शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने माननीय राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहन भय और असुरक्षा के साये में जीवन जीने को मजबूर हैं। भारत द्वारा बांग्लादेश को लगातार सहयोग दिए जाने के बावजूद कट्टरपंथियों द्वारा चुनी हुई सरकार को हटाकर हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं।

महिलाओं ने मांग की कि भारत सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप कर हिंदू भाइयों की सुरक्षा के लिए विश्व बिरादरी पर दबाव बनाना चाहिए। साथ ही भारत में रह रहीं निर्वासित शेख हसीना से भी अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की जाए, ताकि इसका संदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे। मुख्य कमांडर अंजू शर्मा ने माननीय राष्ट्रपति से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित होने और शांति बहाल होने तक वहां से व्यापार बंद किया जाए।

इस दौरान सावित्री देवी, गायत्री देवी, प्रीति देवी, ममता, उषा देवी, सुनीता देवी, संतोषी, गुड्डी, सिया रानी, रीता, शांति, नानी बाई, विमला देवी, कांति देवी, पिस्ता देवी, गुड्डी बेगम, शकुंतला देवी, माता देवी सहित गुलाबी गिरोह की अनेक सदस्य मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें